नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। जुडी डेंच, मैगी स्मिथ और रिचर्ड गेरे जैसे हॉलीवुड कलाकारों के विनम्र स्वभाव से प्रभावित भारतीय अभिनेत्री लिलिट दुबे का कहना है कि हिंदी सिनेजगत में स्टार दर्जा वाली व्यवस्था गहरे समाई है।
हॉलीवुड फिल्म ‘द बेस्ट एग्जॉटिक मेरीगोल्ड होटल’ की सीक्व ल ‘द सेकेंड बेस्ट एग्जॉटिक मेरीगोल्ड होटल’ पिछले सप्ताह भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है, जिसमें डेंच, स्मिथ, बिल निगि, टीना देसाई, देव पटेल और लिलिट ने काम किया है।
फिल्म के निर्देशक जॉन मेडन हैं।
लिलिट (61) ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “वे सब इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद जमीन से जुड़े हैं। हमारे यहां के कलाकारों जैसे नहीं हैं। भारत में स्टार दर्जा वाली व्यवस्था है। यहां तो स्टार आखिरकार स्टार ही होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “वे लोग (हॉलीवुड कलाकार) सेट पर हर किसी से बातें करते हैं। आपको विश्वास नहीं होगा कि वे जुडी, रिचर्ड और मैगी जैसे प्रतिष्ठित कलाकार हैं। वे कमाल के लोग हैं। जुडी तो जैसे छोटी बच्ची जैसी हैं, जो हमेशा हंसती-खिलखिलाती रहती हैं। आप सहजता से उनके साथ काम कर पाते हैं।”
लिलिट ने फिल्म में देव की मां की भूमिका निभाई और रिचर्ड गेरे उनके प्रेमी हैं।