कुआलालंपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मलेशिया के सबा राज्य में मंगलवार को एक स्कूल की इमारत से सेना के परिवहन हेलिकॉप्टर के टकराने से चार छात्र और सेना के कई जवान घायल हो गए।
एफे न्यूज के मुताबिक, मलेशियाई रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका निर्मित सिकोर्सकी हेलिकॉप्टर ने सुबह 7:30 बजे के आसपास उड़ान भरी थी और यह दो घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नियंत्रण खोने के बाद, हेलिकॉप्टर स्कूल की छत से जा टकराया और इसके बाद कैंटीन और एक निर्माणाधीन हॉल के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिला पुलिस प्रमुख सहायक आयुक्त फादिल मार्सुस ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टर में 14 जवान सवार थे।”