Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली पहुंची जैसलमेर | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » खेल » मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली पहुंची जैसलमेर

मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली पहुंची जैसलमेर

April 7, 2016 5:00 pm by: Category: खेल Comments Off on मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली पहुंची जैसलमेर A+ / A-

जैसलमेर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ तीसरे दिन बीकानेर से रवाना होकर जैसलमेर पहुंची, जिसे भारत का ‘गोल्डन सीटी’ भी कहा जाता है। लगभग 350 किमी का यह सफर मुश्किलों भरा है। रेतीले टीलों के रोमांचक ²श्यों ने प्रतिभागियों में नया जोश भर दिया। सभी अपनी-अपनी कैटेगरी में सबसे आगे निकलने की होड़ में हैं।

प्रतिभागी जब तेज रफ्तार से गोल्डन सीटी से गुजरे तो नजारा और रोमांचक था। शाही इमारतों से लेकर बगल से गुजरते रास्ते सुनहरे रंग में काफी खूबसूरत दिखे। कुछ प्रतिभागियों का जोश आसमान छू रहा था जबकि कुछ ताकत और स्टैमिना की इस जंग में रास्ता भटक गए। हालांकि जब सामने जैसलमेर का किला आया तो हम यकीन से कह सकते कि हर एक प्रतिभागी के लिए यह ड्राइव यादगार रहा होगा।

डेजर्ट स्टॉर्म 2016 के चरण-3 में नूरसर, बंदरवाला अैर नाल के बीच 41 किमी, 64.74 किमी. और 50.71 किमी के तीन प्रतिस्पर्धी चरण थे। जयपुर के अभिषेक मिश्रा अपने नेविगेटर पी.वी. श्रीनिवास मूर्ति के साथ यह दूरी 07:00:02 घंटों में तय कर कैटेगरी में सबसे आगे बने रहे।

मनाली के सुरेश राणा और उनके नेविगेटर अश्विन नाइक ने भी ग्रैण्ड विटारा में दूसरा स्थान बरकरार रखा। उन्होंने यह दूरी 07:12:25 घंटों में तय की। इस बीच अव्वल आने की उनकी पुरजोर कोशिश रही। अमनप्रीत अहलूवालिया और वीरेंद्र कश्यप ने मारुति जिप्सी में 07:49:08 घंटों में यह दूरी तय कर तीसरा स्थान कायम रखा।

थार की रेगिस्तानी धरती का सफर अब कई वाहनों के लिए महंगा पड़ने लगा है। एक्स्ट्रीम और एंड्योर कैटेगरी में दूसरे दिन रैली में निकली 42 में केवल 34 कारें चरण-5 में पहुंची।

आयोजन के दूसरे चरण में एंड्योर कैटेगरी के मोटरिस्टों ने टाइम डिस्टेंस फॉर्मेट में एक्स्ट्रीम टीम के बराबर दूरी तय की। सबसे आगे एस.के. अजगर अली और उनके नेविगेटर एम.के. मोहम्मद मुस्तफा ही रहे। दिन के अंत में उन पर 00:00:40 घंटे की पेनेल्टी लगी।

इसके बाद जगमीत गिल और उनके नेविगेटर चंदन सेन आए। दिन के अंत में इन पर 00:01:16 घंटे की पेनेल्टी लगी। तीसरे स्थान पर आने वाले शार्विक शाह और उनके नेविगेटर नितिन यादव ने 00:02:56 घंटों की पेनैल्टी के साथ यह दूरी तय की।

एक्स्प्लोर कैटेगरी में तीसरे दिन की समाप्ति पर कार्तिक मारुति और एस.शंकर आनंद चोटी पर आ गए जबकि पुरजोर कोशिश करते हुए प्रताप और उनके नेविगेटर टी. नागराजन दूसरे स्थान पर आए और राजेश चालना और अरिंदम घोष की टीम को तीसरा स्थान मिला।

कल की रैली कुचरी से शुरू होगी। प्रतिभागी जैसलमेर और उसके इर्द-गिर्द सबसे आगे आने की होड़ में दिखेंगे।

मारुति सुजुकी और मोटर स्पोट्सर्: मारुति सुजुकी पिछले 15 सालों से देश में मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा दे रही है। इस एक्शन स्पोर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए मारुति सुजुकी स्पोर्ट्स कैलेंडर में मोटर स्पोर्ट्स के कार्यक्रमों का लंबा सिलसिला चलता है। मोटर स्पोर्ट्स के दीवाने शौकिया हों या प्रोफेशनल, सभी के लिए मारुति सुजुकी के इन कार्यक्रमों में रोमांच भरा आनंद मिलता है।

पूरे साल के इस कैलेंडर में कई कार्यक्रम होते हैं जैसे ऑटोक्रॉस और प्रोफेशनल रैलियां जैसे कि मारुति सुजुकी रेड-द-हिमालया, मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म, मारुति सुजुकी दक्षिण डेयर और मारुति सुजुकी नेशनल सुपर लीग रैली चैम्पियनशिप। जाहिर है, कैलेंडर और दिलचस्प हो गया है। ये आयोजन रैली का रोमांच और साथ ही, ड्राइविंग में सुरक्षा को बढ़ा देते हैं।

मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली पहुंची जैसलमेर Reviewed by on . जैसलमेर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। 'डेजर्ट स्टॉर्म' तीसरे दिन बीकानेर से रवाना होकर जैसलमेर पहुंची, जिसे भारत का 'गोल्डन सीटी' भी कहा जाता है। लगभग 350 किमी का यह सफर जैसलमेर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। 'डेजर्ट स्टॉर्म' तीसरे दिन बीकानेर से रवाना होकर जैसलमेर पहुंची, जिसे भारत का 'गोल्डन सीटी' भी कहा जाता है। लगभग 350 किमी का यह सफर Rating: 0
scroll to top