ओबिहिरो (जापान), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। टीम एमआरएफ के चालक गौरव गिल ने 2016 एशिया पैसिफिक रैली चैम्पियनशिप (एपीआरसी) में लगातार चौथी सफलता हासिल की है।
गौरव ने रविवार को होक्काइडो रैली में जीत हासिल की।
इससे पहले गौरव ने न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और चीन में जीत हासिल करने के साथ-साथ 2013 एपीआरसी खिताब जीता था।
गौरव ने अपने बेल्जियाई साथी स्टीफन प्रेवोट के साथ 50.6 सेकेंड में एमआरएफ स्कोडा फाबिया आर-5 कार से जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता में जर्मनी के फाबिया करीम और उनके जोडी़दार क्रिस्टियान फ्रैंक को दूसरा और न्यूजीलैंड के मिशेल यंग तथा उनके साथी चालक माल्कोम रीड को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
एक प्रेस विज्ञप्ति में दिए अपने बयान में गिल ने कहा कि यह एक बेहतरीन जीत है। चार में से चार शानदार है।
गौरव ने कहा, “सब कुछ अच्छा रहा। शनिवार से ही कार के टायर सही काम कर रहे थे। मैं इस बेहतरीन काम के लिए टीम का शुक्रगुजार हूं।”
उन्होंने कहा, “यह काफी मुश्किल रैली थी, क्योंकि मौसम की स्थिति लगातार बदल रही थी। हालांकि, सुबह सब ठीक था। मैं खुश हूं।”