नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से बुधवार को मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ” एक महत्वपूर्ण पड़ोसी के साथ साझेदारी बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। “
विक्रमसिंघे मंगलवार को तीन दिवसीय भारत दौरे पर यहां पहुंचे।
इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विक्रमसिंघे से यहां मुलाकात की थी।
विक्रमसिंघे, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुरुवार को यहां से कोलंबो रवाना होने से पहले भारत के आर्थिक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।