नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के संबंध में लोगों से सुझाव मंगवाए।
मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 10वें संस्करण में कहा कि स्वतंत्रता दिवस से संबंधित उनके भाषण को लेकर आम जनता से राय लेना ठीक रहेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें ‘माईगॉव’ पर पहले से सुझाव मिल रहे हैं, जिसे 26 जुलाई, 2014 को लांच किया गया था।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में करगिल युद्ध के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।