मालगाड़ी सेवा के शुभारंभ समारोह में शामिल यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री गेनाडी जुबको ने कहा, “इस मालगाड़ी की शुरुआत कई सालों की मेहनत का फल है। हम इस मार्ग के जरिए सभी देशों के साथ सामान्य साझेदारी संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”
उपप्रधानमंत्री ने आशा जताया कि इस मालगाड़ी की सेवा से यूक्रेन के चीन के और अन्य देशों साथ व्यापार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
जॉर्जिया, अजरबैजान और कजाकिस्तान से होते हुए चीन पहुंचने में इस मालगाड़ी को 11-12 दिन लगेंगे।