नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी इंटरनेट और प्रौद्योगिकी समूह लीइको ने फेस्टिव सेल के दौरान पहली बार भारत में 200 करोड़ रुपये की बिक्री की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि फेस्टिव सेल के दौरान लेमॉल डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट, एमेजन इंडिया और स्नैपडील पर दो लाख फोन, 1800 सुपरटीवी और 500 से ज्यादा एक्सेसरीज की बिक्री हुई।
लीइको इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल जैन ने बताया, “यह देखते हुए कि एक ब्रांड के रूप में भारत में एक साल से भी कम पुराने हैं, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
कंपनी ने आगे बताया कि लीइको के फोन और सुपरटीवी को ग्राहकों द्वारा हाथोंहाथ लिए जाने का मुख्य कारण इसके साथ मिलने वाले लीइको मेंबरशिप कार्यक्रम, हाई-एंड स्पेसिफिकेशन और बेहतर कीमत है।