लंदन, 16 सितंबर (आईएएनएस)। गायिका से अभिनेत्री बनी विक्टोरिया बेकहम सकारात्मक ऊर्जा के लिए अपने स्टाफ के लोगों से क्रिस्टल से बनी वस्तुओं को साथ में रखने के लिए कहती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट इन’ के मुताबिक, फैशन लेबल संचालित करने वाली विक्टोरिया सफलता को कायम रखने के लिए क्रिस्टल उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं और अपने स्टाफ के लोगों से भी इसे आजमाने के लिए कहती हैं।
बेकहम ने एक टीवी शो में कहा, “मैं सच में क्रिस्टल में यकीन रखती हूं। मैं वास्तव में एक सकारात्मक विचारक हूं। मैं इस दृष्टिकोण में विश्वास करती हूं कि गिलास आधा भरा हुआ है। मेरे पास किसी भी नकारात्मक चीज के लिए समय नहीं है। मैंने अपनी पूरी टीम के लिए क्रिस्टल उत्पाद खरीदा, जिससे वह भी इसे महसूस कर सकें।”
विक्टोरिया बेकहम के अलावा एडेल, मिरांडा केर, मैडोना और सैम स्मिथ जैसी हस्तियां भी क्रिस्टल की शक्ति में यकीन करती हैं।