नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या व किंगफिशर के बंद पड़े दिल्ली व बेंगलुरू स्थित कार्यालयों व अन्य ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की।
यह छापेमारी 900 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
आरोप है कि किंगफिशर के निगेटिव नेटवर्थ और खराब क्रेडिट रेटिंग के बावजूद कंपनी ने आईडीबीआई बैंक से 900 करोड़ रुपये का ऋण लिया।