मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘तुम बिन-2’ से दो साल बाद वापसी कर रहीं अभिनेत्री नेहा शर्मा सशक्त भूमिकाएं निभाना चाहती हैं, ताकि वह खुद को अभिनेत्री के तौर पर साबित कर सकें।
फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने इसलिए इतना वक्त लिया, क्योंकि मैं यह सुनिश्चित कर लेना चाहती थी कि मैं जो भूमिका कर रही हूं, वह सशक्त है। मैं खुद को भावपूर्ण भूमिका में देखना चाहती थी, जहां मेरे लिए कुछ करने की संभावना होती। मैं अन्य लड़कियों की तरह नाचने और इधर-उधर मंडराने वाली भूमिकाएं नहीं करना चाहती थी। इस फिल्म में मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। मैं तहेदिल से उन सबकी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे किरदार के लिए सही विकल्प समझा।”
यह फिल्म ‘तुम बिन’ की सीक्वल है। नेहा (28) इससे पहले साल 2014 में रिलीज वासु भगनानी की फिल्म ‘यंगिस्तान’ में दिखी थीं। अभिनेत्री का कहना है कि जब भी वह कोई फिल्म करती हैं, उन्हें दबाव महसूस होता है।
नेहा का कहना है कि इस फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है। नेहा थोड़ी घबराहट महसूस करने के साथ ही उत्साहित भी हैं।
‘रा.वन’, और ‘गुलाब गैंग’ जैसी फिल्मों से मशहूर अनुभव सिन्हा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में नवोदित कलाकार आदित्य सील और आशिम गुलाटी भी हैं। ‘तुम बिन-2’ 18 नवंबर को रिलीज होनेवाली है।