लॉस एंजेलिस, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री हेलेन मिरेन ने रुपहले पर्दे पर अपनी भूमिकाओं में जान डाल देने के लिए कई पुरस्कार पाए हैं, लेकिन वह कहती हैं कि उनकी जवानी (1970 का दशक) का दौर बेहद ‘खराब’ था।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ‘टाइम्स2’ से बातचीत के दौरान मिरेन (69) ने अपने करियर के उस दौर को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया।
उन्होंने कहा, “मैं एक समय में उस संस्कृति को छूने जा रही थीं, जो 1940 या 1950 के दशक से भी कहीं ज्यादा खराब थी। यह दौर खराब था।”
मिरेन ‘ओ लकी मैन’ (1973) और ‘द लान्ग गुड फ्राइडे’ (1980) जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मजगत महिलाओं के लिए ‘खतरनाक’ है।
मिरेन ने कहा, “मर्दो ने उन्हें (अभिनेत्रियों को) कुछ हद तक इस तरह लिया कि ‘ओ, लाजवाब! हम जब चाहें, जो चाहे कर सकते हैं। छोकरों, वे (अभिनेत्रियां) दबोचने के लिए हैं।’ इस तरह का रवैया था।”