Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश की 7 रनों से संघर्षपूर्ण जीत | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » खेल » मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश की 7 रनों से संघर्षपूर्ण जीत

मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश की 7 रनों से संघर्षपूर्ण जीत

मीरपुर (ढाका), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को संघर्ष कर किसी तरह सात रनों से मैच जीतने में कामयाब रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (80) और महमदुल्लाह (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाते हुए 265 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 258 रनों पर ही सिमट गई।

अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह (71) और हशमातुल्लाह शाहिदी (72) ने तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को संकट में डाल दिया था। लेकिन जैसे ही शकिब अल हसन ने रहमत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा मेहमान टीम पूरी तरह बिखर गई और उसके जीत के सपन पर पानी फिर गया। रहमत ने अपनी पारी में 93 गेंदें खेलीं तथा दो चौके एवं तीन छक्के लगाए। वहीं शाहिदी ने 110 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।

इन दोनों की साझेदारी से पहले अफगानिस्तान को शब्बीर नूरी (9) और मोहम्मद शहजात ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। दोनों इसी स्कोर पर पवेलियन लौटे।

इसके बाद रहमत और शाहिदी ने शतकीय साझेदारी कर मेजबानों को परेशान किया, लेकिन यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला पाए। रहमत को आउट कर शाकिब अपने देश के लिए एकदिवसीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इस जोड़ी के बाद अफगानिस्तान के अगले सात विकेट 68 रनों के भीतर ही गिर गए और टीम सात रनों से मैच हार गई। मेजबानों की तरफ से तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। मशरफे मुर्तजा और शाकिब को दो-दो विकेट मिले। रुबेल हुसैन और तइजुल इस्लाम को एक-एक सफलता मिली

इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सौम्य सरकार (0) एक रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इकबाल ने इमरुल कैयस (37) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 84 तक पहुंचाया। कैयस के बाद इकबाल ने महामदुल्लाह के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।

शाकिब ने भी 48 रनों का योगदान दिया। शीर्ष क्रम के अलावा टीम का मध्य क्रम और निचला क्रम ढह गया और मेजबान टीम 265 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान की तरफ से दौलत जादरान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। मोहम्मद नबी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले। नवीन उल हक और मिरवाइस अशरफ एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश की 7 रनों से संघर्षपूर्ण जीत Reviewed by on . मीरपुर (ढाका), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पह मीरपुर (ढाका), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पह Rating:
scroll to top