Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एयरएशिया हादसा : इंडोनेशियाई सेना का अभियान खत्म | dharmpath.com

Sunday , 4 May 2025

Home » विश्व » एयरएशिया हादसा : इंडोनेशियाई सेना का अभियान खत्म

एयरएशिया हादसा : इंडोनेशियाई सेना का अभियान खत्म

जकार्ता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया की सेना का कहना है कि वह अब एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबों को ढूंढ़ने के प्रयास रोकने जा रही है। एयरएशिया की विमान संख्या क्यूजेड8501 करीब एक महीने पहले जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की खोज एवं राहत एजेंसी ‘बसरनास’ हालांकि अपना खोज अभियान जारी रखेगी और जावा समुद्र से शवों को बाहर निकालने की कोशिश करेगी।

सेना ने खोज अभियान में अपने कई जवानों को लगाया। साथ ही अन्य उपकरणों से भी मदद दी। लेकिन खराब मौसम और तकनीकी खामियों के कारण इसमें बाधा आई।

एयरएशिया की विमान संख्या क्यूजेड8501, 28 दिसंबर को उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब इसने इंडोनेशिया के शहर सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 162 लोग सवार थे।

अब तक खोजकर्ताओं ने समुद्र से 70 शव बरामद किए हैं, जबकि 92 के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

सैन्य प्रवक्ता मनाहन सिमोरनकीर ने बताया कि इंडोनेशिया के सशस्त्र बल के प्रमुख जनरल मोएलडोको ने मंगलवार को खोज अभियान से जुड़ी टीम को काम रोकने का आदेश दिया।

अधिकारियों का कहना है कि नौसेना के 81 में 19 गोताखोर बीमार हो गए हैं। उन्हें जकार्ता के अस्पताल ले जाया जाएगा।

इंडोनेशिया की नौसेना के पश्चिमी बेड़े के रियर एडमिरल विडोडो ने कहा, “मैंने उन्हें पहले अपनी सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा है। वे शवों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे हैं। उन्होंने आत्म सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा, बल्कि उनका पूरा ध्यान अपने कर्तव्यों के निर्वाह पर था।”

विडोडो ने कहा कि गोताखोरों को अब समुद्र में मौजूद विमान के दुर्घटनाग्रस्त हिस्से के भीतर शव नहीं मिल रहे हैं। इस हिस्से से अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं।

एयरएशिया हादसा : इंडोनेशियाई सेना का अभियान खत्म Reviewed by on . जकार्ता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया की सेना का कहना है कि वह अब एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबों को ढूंढ़ने के प्रयास रोकने जा रही है। एयरएशिया की जकार्ता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया की सेना का कहना है कि वह अब एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबों को ढूंढ़ने के प्रयास रोकने जा रही है। एयरएशिया की Rating:
scroll to top