Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अलका कौशल के लिए भारी जेवर पहनना मुश्किल | dharmpath.com

Monday , 12 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » अलका कौशल के लिए भारी जेवर पहनना मुश्किल

अलका कौशल के लिए भारी जेवर पहनना मुश्किल

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री अलका कौशल इन दिनों कलर्स चैनल के नए धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में अनुशासित व कड़क मिजाज की महिला पार्वती गड़ोदिया की भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं कि उन्हें इस किरदार के लिए भारी-भरकम जेवरात पहनकर शूटिंग करना मुश्किल लगता है।

अलका ‘स्वरागिनी’ में मांग टीका, भारी झुमके, चूड़ियां और हार पहने नजर आ रही हैं। वह कहती हैं कि वह असल जिंदगी में ऐसे जेवर बमुश्किल ही पहनती हैं।

यह पूछे जाने पर कि ऐसे धारावाहिकों में हर समय इतना बन-ठनकर रहना कैसा लगता है? जवाब में अलका ने कहा, “एक दिन में शूटिंग के दौरान 13 से 14 घंटे उन्हें पहने रखना मुश्किल है। मैं तो शादी में भी इतने जेवर नहीं पहनती।”

‘स्वरागिनी’ एक मारवाड़ी और बांग्ला परिवार के बीच का सांस्कृतिक घमासान लिए हुए है।

धारावाहिक में हेली शाह और तेजस्वी प्रकाश वायंगणकर भी हैं, जो क्रमश: स्वरा बोस और रागिनी गड़ोदिया की भूमिका निभा रही हैं। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री तनिमा सेन इसमें शोभा बोस की भूमिका निभा रही हैं, वहीं असमिया फिल्मों की अभिनेत्री परिणीता बोरठाकुर व सचिन त्यागी क्रमश: शर्मिष्ठा बोस व शेखर गड़ोदिया की भूमिका में हैं।

अलका कौशल के लिए भारी जेवर पहनना मुश्किल Reviewed by on . मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री अलका कौशल इन दिनों कलर्स चैनल के नए धारावाहिक 'स्वरागिनी' में अनुशासित व कड़क मिजाज की महिला पार्वती गड़ोदिया की भू मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री अलका कौशल इन दिनों कलर्स चैनल के नए धारावाहिक 'स्वरागिनी' में अनुशासित व कड़क मिजाज की महिला पार्वती गड़ोदिया की भू Rating:
scroll to top