इस्लामाबाद, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने सोशल नेटवर्क पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनपेक्षित पाकिस्तान दौरे से देश की भावना आहत हुई है।
इस्लामाबाद, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने सोशल नेटवर्क पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनपेक्षित पाकिस्तान दौरे से देश की भावना आहत हुई है।
सईद ने कई सारे ट्वीट में यह भी कहा, “निजी दोस्ती एक तरफ, मोदी एक हत्यारा और मुसलमानों का क्रूर हत्यारा है, और कश्मीर पर कब्जा कर रखा है।” उसने कहा है कि मोदी का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।
हाफिज ने कहा है कि अफगानिस्तान से लाहौर पहुंचने के चंद घंटे पूर्व मोदी ने खुलेआम पाकिस्तान को आतंकवाद और क्षेत्र में अस्थिरता की जड़ घोषित किया था।
सईद ने कहा, “मोदी का अचानक दौरा और पाकिस्तान सरकार द्वारा उनका असाधारण आवभगत ने पाकिस्तान और कश्मीर में आतंकवाद पीड़ितों के रिश्तेदारों की दर्दनाक स्मृतियों को जिंदा कर दिया है।”
हाफिज ने उर्दू में कहा है कि पड़ोसी देश सिर्फ अपने हितों की रक्षा चाहता है और क्षेत्र पर अपना प्रभाव कायम करना चाहता है।
सईद ने कहा, “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही महीना है, जब पूर्वी पाकिस्तान को हमसे अलग किया गया था और मोदी ने ढाका में इस बात को स्वीकार किया था कि इसकी साजिश उन्होंने रची थी।”
सईद ने कहा, “आज भी भारत के इशारे पर बांग्लादेश में उन लोगों को फांसी पर लटकाया जा रहा है, जो पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखते हैं।”