Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » मप्र में खाद संकट से परेशान अन्नदाता – मुख्यमंत्री धार्मिक पर्यटन में कर रहे पौधारोपण

मप्र में खाद संकट से परेशान अन्नदाता – मुख्यमंत्री धार्मिक पर्यटन में कर रहे पौधारोपण

November 24, 2021 8:43 pm by: Category: धर्मंपथ Comments Off on मप्र में खाद संकट से परेशान अन्नदाता – मुख्यमंत्री धार्मिक पर्यटन में कर रहे पौधारोपण A+ / A-

भोपाल– मप्र के पत्रकार विनय द्विवेदी ने एक विडिओ जारी किया है जिसमें मप्र में खाद संकट से उत्पन्न सच्चाई सामने आयी है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम करवा कर अपने आप को सुरक्षित घोषित कर दिया है,शिवराज सिंह फील गुड महसूस कर रहे हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं वहीँ किसान रात-दिन अपनी फसल बचाने खाद के लिए संघर्ष कर रहा है,मुख्यमंत्री जहाँ तमिलनाडू में पौधारोपण कर रहे हैं वहीँ किसान मप्र में अपने खेत की फसल बचाने संघर्ष कर रहा है,बड़े मीडिया संस्थानों को मैनेज कर लिया गया है ,किसानों की तकलीफ उन्हें दिखाई नहीं दे रही है और मुख्यमंत्री अपने कारिंदों के साथ धार्मिक पर्यटन का आनंद ले रहे हैं .

मुख्यमंत्री जी का दावा है मप्र में खाद का कोई संकट नहीं है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दास्ताँ बयां कर रही है,किसान रात भर लाइनों में लगा रहता है फिर भी उसे खाद नहीं मिल पा रहा है,लेकिन उसकी परेशानी और दर्द से सत्ता नशीनों को क्या वास्ता ?

शिवराज ने अपनी फेसबुक वाल पर कई फोटो पोस्ट किये हैं जिनमे वे तमिलनाडू के मंदिर में पौधारोपण करते हुए लिखते हैं ,”तमिलनाडु के श्रीवेलीपुत्तुर में गोदा देवी मंदिर परिसर में करंज का पौधा लगाया और मैया से सबकी सुख, समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की।
पर्यावरण की सेवा कर हम मानवता के साथ-साथ मां की सेवा कर सकते हैं।
चारों ओर हरियाली होगी, तो समृद्धि भी स्वत: हम सबके जीवन में विराजमान रहेगी।” लेकिन जिस मप्र की जिम्मेदारी उन पर है उसका पुरसाने हाल यह वीडियो बयां करता है. वीडियो का लिंक नीचे दिया हुआ है यह शिवपुरी जिले का है लेकिन यही हाल पूरे मप्र का है यह तो एक उदाहरण मात्र है.

 

मप्र में खाद संकट से परेशान अन्नदाता – मुख्यमंत्री धार्मिक पर्यटन में कर रहे पौधारोपण Reviewed by on . भोपाल- मप्र के पत्रकार विनय द्विवेदी ने एक विडिओ जारी किया है जिसमें मप्र में खाद संकट से उत्पन्न सच्चाई सामने आयी है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत भोपाल- मप्र के पत्रकार विनय द्विवेदी ने एक विडिओ जारी किया है जिसमें मप्र में खाद संकट से उत्पन्न सच्चाई सामने आयी है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत Rating: 0
scroll to top