Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » न्यूयॉर्क की मस्जिदें आतंकी संगठन घोषित!

न्यूयॉर्क की मस्जिदें आतंकी संगठन घोषित!

Nypdन्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने सभी मस्जिदों को गुपचुप तरीके से आतंकी संगठन करार दिया है। इसके साथ ही पुलिस को मस्जिदों में होने वाली तकरीरों को रिकार्ड करने और नमाज पढ़ने वाले लोगों की जासूसी की छूट मिल जाएगी।

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद से न्यूयॉर्क पुलिस ने आतंकवाद को लेकर करीब एक दर्जन मस्जिदों में जांच की है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने इस जांच को ‘टेररिज्म इंटरप्राइजेज इंवेस्टीगेशन’ (टीईआइ) नाम दिया गया है। आतंकी ठिकानों की जांच में टीईआइ पुलिस के लिए हथियार साबित होगी।

किसी मस्जिद को आतंकी संगठन करार देने का मतलब है, उसमें नमाज पढ़ने वाले किसी भी शख्स की जांच की जा सकती है और उस पर निगरानी रखी जा सकती है। हालांकि इस पूरे मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने टिप्पणी से इन्कार कर दिया है।

गौरतलब है कि निगरानी जारी रखने के लिए टीईआइ की कई बार अवधि बढ़ाई जा चुकी है। बावजूद इसके एनवाईपीडी ने कभी भी किसी मस्जिद या इस्लामिक संगठन पर आपराधिक अथवा आतंकी हरकतों में शामिल होने के आरोप नहीं लगाए हैं।

न्यूयॉर्क की मस्जिदें आतंकी संगठन घोषित! Reviewed by on . न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने सभी मस्जिदों को गुपचुप तरीके से आतंकी संगठन करार दिया है। इसके साथ ही पुलिस को मस्जिदों में होने वाली तकरीरों को न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने सभी मस्जिदों को गुपचुप तरीके से आतंकी संगठन करार दिया है। इसके साथ ही पुलिस को मस्जिदों में होने वाली तकरीरों को Rating:
scroll to top