Friday , 26 April 2024

Home » विज्ञान » चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

January 2, 2020 10:47 am by: Category: विज्ञान Comments Off on चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस A+ / A-

सेंटियागो, 2 जनवरी- चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसका केंद्र शुरुआत में 30.2741 दक्षिणी अक्षांश और 71.564 पश्चिमी देशांतर पर 45.04 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।

चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस Reviewed by on . सेंटियागो, 2 जनवरी- चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवै सेंटियागो, 2 जनवरी- चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवै Rating: 0
scroll to top