Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » भिक्षुओं का वैभव

भिक्षुओं का वैभव

Цогчен дуган - главный храм в Иволгинском дацане1011486_498678903533953_1257944622_nथाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं की एय्याशी के नए-नए उदाहरण सामने आ रहे हैं| सरकार के विशेष जांच विभाग ने बताया है कि एक भिक्षु द्वारा 30 लाख डालर से भी अधिक मूल्य की 22 मर्सीडीज़ कारें खरीदने के तथ्य की पुष्टि हुई है| ये गाड़ियां लुआंग पा नेम खाम नाम के भिक्षु ने खरीदी हैं| इससे पहले भी एक हंगामे में इस भिक्षु का नाम आ चुका है| तब इंटरनेट पर एक वीडियो फिल्म दिखाई गई थी जिसमें तीन भिक्षु एक प्राइवेट जेट पर सैर कर रहे थे| वीडियों में इस विमान को उड़ान भरते समय दिखाया गया था| उसमें बेशकीमती चश्मा पहने तीन भिक्षु सवार थे जो उतने ही मंहगे ईयरफोन लगाकर संगीत का लुत्फ़ ले रहे थे|

भिक्षुओं का वैभव Reviewed by on . थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं की एय्याशी के नए-नए उदाहरण सामने आ रहे हैं| सरकार के विशेष जांच विभाग ने बताया है कि एक भिक्षु द्वारा 30 लाख डालर से भी अधिक मूल्य की थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं की एय्याशी के नए-नए उदाहरण सामने आ रहे हैं| सरकार के विशेष जांच विभाग ने बताया है कि एक भिक्षु द्वारा 30 लाख डालर से भी अधिक मूल्य की Rating:
scroll to top