Thursday , 9 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मूजिगे तूफान के कारण फिलिस्तीन में 3 मरे

मूजिगे तूफान के कारण फिलिस्तीन में 3 मरे

मनीला, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। तूफान मूजिगे(कबायन) के कारण फिलिस्तीन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 43 मछुआरे लापता हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फिलिस्तीन के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के निदेशक मेलकिटो कैस्ट्रो ने कहा कि सोमवार शाम पांच बजे तक क्षेत्र में लापता मछुआरों की संख्या 43 हो गई थी।

मुजिगे के दस्तक देने से पहले ही चेतावनी जारी करने के बावजूद मछुआरे मछली पकड़ने के लिए चले गए।

अधिकारियों ने कहा कि मछली पकड़कर लौटते समय मछुआरे भीषण समुद्री तूफान और तेज आंधी की चपेट में आ गए।

नागरिक सुरक्षा रपट के मुताबिक, मध्य लुजोन में 40,841 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 124 परिवार(620 व्यक्ति) चार निकासी केंद्रों में रह रहे हैं।

मूजिगे तूफान के कारण फिलिस्तीन में 3 मरे Reviewed by on . मनीला, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। तूफान मूजिगे(कबायन) के कारण फिलिस्तीन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 43 मछुआरे लापता हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मनीला, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। तूफान मूजिगे(कबायन) के कारण फिलिस्तीन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 43 मछुआरे लापता हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक Rating:
scroll to top