Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र के 30 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार | dharmpath.com

Saturday , 24 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र के 30 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार

उप्र के 30 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। इनमें 19 पुरस्कार बेसिक शिक्षा तथा 11 पुरस्कार माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिए जाएंगे।

लखनऊ के दो शिक्षक भी पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर चिनहट के हेडमास्टर फजील अहमद खान और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा-भरोसा की शिक्षिका वंदना तिवारी शामिल हैं।

पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक शिक्षक को 50 हजार रुपये का ड्राफ्ट, सिल्वर मेडल, प्रमाणपत्र के साथ-साथ दो साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा। वहीं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को इन सबके साथ तीन साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा।

प्राइमरी स्कूलों के चयनित शिक्षकों में नसीम अहमद (उच्च प्रा.वि. डुमरियागंज-सिद्धार्थ नगर), प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती (प्रा.स्कूल अहमदपुर, बिजनौर), भारती मिश्रा (सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुर-फरु खाबाद), सुधा देवी शुक्ला (उच्च प्रा.वि. तेंदुआ हिरन-उन्नाव), कृष्ण प्रसाद यादव (अपर प्रा.स्कूल कटसरी-सुल्तानपुर), कुंवर सेन (पूर्व मा.वि.हरिहरपुर-बदायूं), इसरार अहमद खान (पूर्व मा.वि.रौली, बदायूं), राम गुलाम (पूर्व मा.वि. चकिया-बस्ती), शादाब कमर (पूर्व मा.वि.वैशाली नगर क्षेत्र-गाजियाबाद) शामिल हैं।

इसी तरह उमा शंकर सिंह (पूर्व मा.वि.बरडिया चोपन-सोनभद्र), मुनीष चंद्रा (यूपीएस बड़ा गांव-एटा), बिक्रम सिंह यादव (जूनियर हाईस्कूल टिका देवरी -बलिया), अब्दुल वहीद (उच्च प्रा.वि.माधोपुर-पीलीभीत), सुभाष चंद्र श्रीवास्तव (यूपीएस बदेल-1-बाराबंकी), सत्य प्रकाश पांडेय (पूर्व मा.वि.कड़ीपुर धर्मपुर-जौनपुर), रामेश्वरी देवी (प्राइमरी स्कूल राजगृह-मिर्जापुर) व फजील अहमद खान (पूर्व मा.वि.रायपुर चिनहट-लखनऊ) शामिल हैं।

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार-2015 की स्पेशल कैटेगरी (प्राइमरी) में अजित कुमार द्विवेदी, पूर्व मा.वि.रिठुवन प्रतापपुर (इलाहाबाद), चमन शुक्ला शांति- पूर्व मा.वि.भोलेपुर (फरु खाबाद) है।

इसी प्रकार चयनित माध्यमिक शिक्षकों में सुभा रानी कटियार, राजकीय बालिका इं.कॉ.-गाजियाबाद, डॉ.सत्य प्रकाश, राजकीय इं.कॉलेज शाहगंज-आगरा, डॉ.सुरेंद्र सिंह यादव, राजकीय बालिका इं.कॉ.टुंडला-फिरोजाबाद, वंदना तिवारी, राजकीय बालिका इं.कॉ.सरोसा- लखनऊ, डॉ.बृजेंद्र सिंह, आदिवासी इंटरमीडिएट कॉलेज- सोनभद्र, अनवर जहां, राजकीय बालिका इं.कॉ.सिविल लाइन-आजमगढ़, राम नारायण बाथम, नर्सिग यादव इं.कॉ.करहल-मैनपुरी है।

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार-2015 की स्पेशल कैटेगरी (माध्यमिक) में डॉ.राजीव कुमार, शिवनारायण इं.कॉ.गाडीपुरा-इटावा। संस्कृत शिक्षक : डॉ.हरिद्वार शुक्ला, गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ- गोरखपुर, सतीश चंद्र तिवारी व श्रीदेवी दत्त तिवारी शिक्षा संस्थान- देवरिया का नाम है।

उप्र के 30 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार Reviewed by on . मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। इनमें 19 पुरस्कार बेसिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। इनमें 19 पुरस्कार बेसिक Rating:
scroll to top