नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने बीती रात भी पाकिस्तान की ओर से किए गए अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं, भारत की ओर से हुए जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पोस्ट और लॉन्च पैड तबाह हो गए। इतना ही नहीं चार पाकिस्तानी एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है।
भारतीय सेना ने शुक्रवार रात जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया है। यहीं से ड्रोन दागे जा रहे थे। न्यूज एजेंसी ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। वहीं, देर रात पाकिस्तान के तीन एयरबेस के पास जोरदार धमाका हुआ है। भारत ने रावलपिंडी के चकवाल जिले के चकलाला और मुरीद और झंग जिले के शोरकोट में नूर खान एयरबेस पर हमला किया है।
रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के बगल में स्थित है और इसका बहुत बड़ा प्रतीकात्मक महत्व है। पाकिस्तानी चश्मदीदों की तरफ से शेयर किए गये कुछ तस्वीरों में एयरबेस को आग के गोले में घिरा हुआ दिखाया गया है। नूर खान बेस पर हमले के साथ, भारत ने पाकिस्तान को संकेत दिया है कि कुछ भारत के हमले के दायरे से बाहर नहीं है। यहां तक कि सेना मुख्यालय के बगल में स्थित सबसे बेहतरीन एयरबेस भी भारत के जद के बाहर नहीं है।