Saturday , 27 April 2024

Home » धर्मंपथ » मध्यप्रदेश में भाजपा की नींव खिसकने की सुगबुगाहट

मध्यप्रदेश में भाजपा की नींव खिसकने की सुगबुगाहट

shivrajअनिल सिंह(भोपाल)– मध्य प्रदेश में अब भाजपा के विरुद्ध सुगबुगाहट शुरू हो गयी है,इसके लिए न तो कांग्रेसी कोशिश कर रहे न ही कोई अन्य विरोधी।दरअसल यह शिवराज भाईसाब के कर्मो का फल है,अभी इंडिया न्यूज़ चेंनल ने जो विजुअल दिखाए थे,जिसके एंकर राकेश अग्निहोत्री थे उसमे जितने भी बयानकर्ता थे वे सभी भाजपा से थे,कुछ पत्रकार थे,जिन्हें भाजपा का समर्थित मन जाता था,आखिर ऐसा क्यों हुआ की उनके स्वर विरोध में मुखर हो गए,सीधी बात है शिवराज भाई साब का सत्ता न चला पाना,जिस तरह संघ संघठन है,लेकिन वो सत्ता नहीं चला सकती उसी तरह शिवराज जी से सत्ता नहीं संभली,ये कटु सच्चाई है की संघ कभी सफलतापूर्वक सत्ता का संचालन नहीं कर सकता।शिवराज जी अधिकारियो पर आश्रित हो गए,ये अधिकारी उनकी असफलता के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।शिव जी ने राघवेन्द्र सिंह को सिहोर ,इंदौर,देवास,पर्यटन निगम की कमान सौंपी लेकिन सभी जगह उन्होंने भाजपा की भद्द पिटवा दी,यदि भाजपा पुनः सत्ता में आती है तो यह एक आश्चर्य ही होगा।शिवराज जी आला कमान के नेताओं को
साधने में लगे रहे ,भाभी को भी सत्ता का अनुभव नहीं रहा ,उन्होंने भी तारणहार बनने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं,अब आनंद कांग्रेस के क्षत्रप ले रहे हैं ,बैठे बिठाए जो सत्ता सुख की सुगबुहाहट उन्हें आ रही है,चाहे जो भी जीते लेकिन मध्यप्रदेश चुनाव इस दफे रोचक जरूर होगा,सबसे अधिक दुखी यदि किया है इस सत्ता ने तो वो पत्रकारों को,जी हाँ जिस तरह मायावती की सत्ता गिरने में मीडिया को प्रमुख जिम्मेदार माना गया था ,उसी तरह यहाँ मध्यप्रदेश में स्थिति है।एक अधिकारी राकेश श्रीवास्तव जी हैं जो जनसंपर्क आयुक्त हैं ,अकेले वही हैं जो डैमेज कण्ट्रोल में लगे रहते हैं,लेकिन वे भी कितना करें,अकेले यही अधिकारी हैं जो sms का भी जिम्मेदारी से जवाब देते हैं,और जब जहाँ कहते हैं वहां मुलाकात करते हैं,लेकिन अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता,शायद अभी भी समय है की शिवराज जी कुछ ऐसी कोशिश कर लें की सत्ता बचा लें लेकिन मुश्किल ही लगता है क्या ये भी दिग्विजय सिंह की तरह दस साल राजनीति की मुख्य धारा में न लौटने का संकल्प लेंगे,यदि लेंगे भी तो इनके वचनों,संकल्पों का कोई भरोसा नहीं क्यों की ये संकल्प तोड़ने में ही मशहूर हैं,ठीक ही तो है ……..जापे कृपा राम की होई ,तापे कृपा करे अब कोई।

मध्यप्रदेश में भाजपा की नींव खिसकने की सुगबुगाहट Reviewed by on . अनिल सिंह(भोपाल)-- मध्य प्रदेश में अब भाजपा के विरुद्ध सुगबुगाहट शुरू हो गयी है,इसके लिए न तो कांग्रेसी कोशिश कर रहे न ही कोई अन्य विरोधी।दरअसल यह शिवराज भाईसाब अनिल सिंह(भोपाल)-- मध्य प्रदेश में अब भाजपा के विरुद्ध सुगबुगाहट शुरू हो गयी है,इसके लिए न तो कांग्रेसी कोशिश कर रहे न ही कोई अन्य विरोधी।दरअसल यह शिवराज भाईसाब Rating:
scroll to top