Saturday , 27 April 2024

Home » धर्मंपथ » 50 हजार रुपए तक सस्ती हुईं टाटा मोटर्स की कारें

50 हजार रुपए तक सस्ती हुईं टाटा मोटर्स की कारें

Tata_Motorsमुंबई।। रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर्स कारों की कीमतें घटाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स अपनी कारों की कीमतों में 29,000 से लेकर 50,000 रुपए तक की कमी करेगी। हालांकि, टाटा नैनो की कीमत कम नहीं की जाएगी।

कारों के दाम में कमी इंडिका, इंडिगो, विस्टा और मांजा पर चल रहे 25,000 से 30,000 रुपए के डिस्काउंट से अलावा होगी। इस डेवलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा, ‘मार्केट में बनी हुई सुस्ती को देखते हुए टाटा मोटर्स ने सेल्स बढ़ाने के लिए कस्टमर्स को अट्रैक्टिव प्राइस ऑफर करने का फैसला किया है।’ देश के पश्चिमी हिस्से में कंपनी के एक डीलर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘कंपनी ने इंडिका और मांजा के एमआरपी पर सीधे 50,000 रुपए की कमी कर दी है। इससे ये मॉडल्स अब और ज्यादा अट्रैक्टिव हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि हम रिवाइज्ड प्राइस पर इनवेंटरी निकाल पाएंगे।’

डीलर के मुताबिक, कंपनी की इनवेंटरी अभी 25,000 से 30,000 यूनिट्स है। कंपनी अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से पहले इसे निकालना चाहती है। टाटा मोटर्स की कारों और एसयूवी की फरवरी में सेल्स 62 फीसदी गिरकर 10,613 यूनिट्स पर आ गई। मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने कहा, ‘कंपनी इनवेंटरी निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। साथ ही वह डिमांड के मुताबिक ही प्रॉडक्शन कर रही है।’ हालांकि, टाटा मोटर्स ने सरकार के पिछले हफ्ते एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद एसयूवी के दाम 20,000 रुपए से 35,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं।

टाटा मोटर्स ने सूमो, सफारी और आरिया के दाम में 7,500 रुपए से 11,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है, ताकि कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी से निपटा जा सके। नए एक्साइज टैक्स रेट के चलते इन गाड़ियों की कीमत 20,000 रुपए से 35,000 रुपए बढ़ गई है। फाइनैंस मिनिस्टर पी चिदंबरम ने लोकल लेवल पर बनाई जा रही एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी 3 फीसदी बढ़ाकर 30 फीसदी करने का ऐलान किया है। इसके बाद सभी एसयूवी की कीमतों में इजाफा हुआ है।

50 हजार रुपए तक सस्ती हुईं टाटा मोटर्स की कारें Reviewed by on . मुंबई।। रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर्स कारों की कीमतें घटाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स अपनी कारों की की मुंबई।। रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर्स कारों की कीमतें घटाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स अपनी कारों की की Rating:
scroll to top