Saturday , 27 April 2024

Home » धर्मंपथ » धोनी बने भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान

धोनी बने भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान

Mahender Singh Dhoniहैदराबाद।। किसी परीकथा की तरह भारतीय क्रिकेट के नायाब सितारे बनने वाले महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 135 रन से हराया, जो धोनी की कप्तानी में टीम की रेकॉर्ड 22वीं जीत है।

धोनी ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का रेकॉर्ड तोड़ा, जिनकी अगुवाई में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले और 21 में जीत दर्ज की। धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 22 में जीत और 12 में हार मिली, जबकि बाकी 11 मैच ड्रॉ रहे।

यही नहीं, धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कप्तानी का रिकार्ड शत-प्रतिशत रखा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय धरती पर छह टेस्ट मैचों में कप्तानी की और इन सभी में टीम जीत हासिल करने में सफल रही। इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर उनका रेकॉर्ड शून्य है। धोनी ने वहां जिन तीन मैचों में कप्तानी की उन सभी में भारत को हार मिली।

धोनी और गांगुली के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत हासिल की, जबकि इतने ही मैच उसने गंवाए। सुनील गावस्कर और मंसूर अली खां पटौदी की कप्तानी में टीम ने नौ -नौ, राहुल द्रविड़ की अगुवाई में आठ, बिशन सिंह की बेदी की कप्तानी में छह जबकि अजित वाडेकर, कपिल देव और सचिन तेंडुलकर के नेतृत्व में चार-चार मैच में जीत दर्ज की है।

धोनी बने भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान Reviewed by on . हैदराबाद।। किसी परीकथा की तरह भारतीय क्रिकेट के नायाब सितारे बनने वाले महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। भारत ने मंगलवार को हैदराबाद।। किसी परीकथा की तरह भारतीय क्रिकेट के नायाब सितारे बनने वाले महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। भारत ने मंगलवार को Rating:
scroll to top