Saturday , 27 April 2024

Home » धर्मंपथ » चीन की संसद का वाषिर्क सत्र शुरू, राष्ट्रपति का पद संभालेंगे शी चिनफिंग

चीन की संसद का वाषिर्क सत्र शुरू, राष्ट्रपति का पद संभालेंगे शी चिनफिंग

Xi Jinpingबीजिंग : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के आज यहां शुरू हुए दो सप्ताह के वाषिर्क सम्मेलन में शी चिनफिंग की अध्यक्षता में चीन का नया नेतृत्व सत्ता पर काबिज होगा। शी निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिन्ताओ की जगह लेंगे। अक्सर रबर स्टांप संसद कही जाने वाली 3000 सदस्यीय एनपीसी शी को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति और ली क्विंग को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनेगी। इनके अलावा उपराष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री और कैबिनेट भी चुनी जाएगी। इन पदों के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना ने उम्मीदवार पहले ही तय कर दिये हैं। एनपीसी सरकारी संस्थानिक सुधार योजना भी मंजूर करेगी।

देशभर में मौजूद एनपीसी के सदस्यों ने शुरूआती बैठक में भाग लिया जिसमें हू, शी, वूू बांगो, वे च्याबाओ, च्या छिनलिन, ली क्विंग, यू झेंगशेंग, लिउ युनशान, वांग छियान और झांग गाओली सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए। पिछले दस साल से पद पर काबिज निवर्तमान प्रधानमंत्री वेन ने एनपीसी की शुरूआती बैठक में अपनी अंतिम कार्य रिपोर्ट पेश की। वेन ने कहा कि पिछले दस वषरें में चीन अमेरिका के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। पिछले पांच वषरें में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 4200 अरब डालर से 8300 अरब डालर पहुंचा। वेन की रिपोर्ट में इस साल देश की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य पिछले साल की तरह 7 . 5 प्रतिशत रखा गया।

चीन की संसद का वाषिर्क सत्र शुरू, राष्ट्रपति का पद संभालेंगे शी चिनफिंग Reviewed by on . बीजिंग : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के आज यहां शुरू हुए दो सप्ताह के वाषिर्क सम्मेलन में शी चिनफिंग की अध्यक्षता में चीन का नया नेतृत्व सत्ता पर काबिज होगा बीजिंग : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के आज यहां शुरू हुए दो सप्ताह के वाषिर्क सम्मेलन में शी चिनफिंग की अध्यक्षता में चीन का नया नेतृत्व सत्ता पर काबिज होगा Rating:
scroll to top