Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र: अमानक खाद और बीज के विरुद्ध छिड़ा है अभियान

मप्र: अमानक खाद और बीज के विरुद्ध छिड़ा है अभियान

November 18, 2019 10:40 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र: अमानक खाद और बीज के विरुद्ध छिड़ा है अभियान A+ / A-

भोपाल :प्रदेश में खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये चलाये जा रहे जाँच अभियान में दूसरे दिन शनिवार को जाँच दलों ने 102 उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण किया। जाँच दलों ने 112 नमूने लिये। चार प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गई। पाँच उर्वरक निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर 4 नमूने लिये गये। पौध संरक्षण दवा विक्रेताओं के 104 गोदामों का निरीक्षण कर 64 नमूने लिये गये। साथ ही, 122 बीज विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 125 नमूने लिये गये। दस प्रकरणों में कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।

 

शनिवार को जाँच दल को सिवनी जिले में गेहूँ बीज का अवैध परिवहन तथा भण्डारण मिला। बीज भण्डारण के दस्तावेज नहीं होना जाए जाने पर बीज संग्रहण जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया। सिवनी में बीज अधिनियम में अनियमितता पाये जाने पर नाथ बायोजीन कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

मप्र: अमानक खाद और बीज के विरुद्ध छिड़ा है अभियान Reviewed by on . [box type="info"]भोपाल :प्रदेश में खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये चलाये जा रहे जाँच अभियान में दूसरे दिन शनिवार को जाँच दलों ने 102 उर्व [box type="info"]भोपाल :प्रदेश में खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये चलाये जा रहे जाँच अभियान में दूसरे दिन शनिवार को जाँच दलों ने 102 उर्व Rating: 0
scroll to top