मेड्रिड, 29 अगस्त (आईएएनएस)। लेगानेस के खिलाफ अपने दूसरे ला लीगा मुकाबले की समाप्ति के बाद एटलेटिको मेड्रिड ने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। हालांकि, इसमें क्लब के नौ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस सूची में अर्जेटीनियाई खिलाड़ी अगस्तो फर्नादेज, निकोलस गेटान, एंजेल कोरेआ, उरुग्वे के डिएगो गोडिन, जोस गिमेनेज, क्रोएशियाई खिलाड़ी सिमे वर्साल्जिको, जान ओब्लाक, स्टीफन साविक और फिलिप लुइस का नाम शामिल है।
इस सूची में स्पेन के सॉल निगुएज और कोके रेसुरेकियोन, फ्रांस के एंटोनी ग्रिएजमान, लुकास हर्नादेज और बेल्जियाई खिलाड़ी यानिक कारास्को का नाम शामिल होगा।