चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक इंदरबीर सिंह बोलारिया मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
साल 2008 से अमृतसर दक्षिण से विधायक रहे बोलारिया ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवल को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
उन्होंने अमृतसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ली।
बोलारिया सर्वप्रथम साल 2008 में विधानसभा के उपचुनाव में अमृतसर दक्षिण से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में पुन: निर्वाचित हुए। उन्हें पंजाब सरकार में मुख्य संसदीय सचिव बनाया गया था।
हाल में उन्हें अकाली दल से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने अमृतसर दक्षिण क्षेत्र में कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के पंजाब सरकार के निर्णय का विरोध किया था।