मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। फिल्म ‘गजनी’ में आमिर खान को अलग अंदाज में पेश कर चुके फिल्मकार ए.आर. मुरुगदोस ने फिल्म ‘अकीरा’ में सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे पर अस्थायी निशान लगाया है। उनका कहना है कि इसकी वजह उनके चरित्र का दर्दनाक अतीत है।
फिल्म के पोस्टर में सोनाक्षी की दाहिनी आंख के पास एक निशान है।
इस बारे में मुरुगदोस ने कहा, “सभी के जीवन में हर निशान के पीछे कोई न कोई कहानी होती है। इसी तरह भले ही अकीरा के अतीत का घाव सूख गया है, लेकिन निशान अभी बाकी हैं।”
उन्होंने कहा, “जब उनका चेहरा देखेंगे तो हम उनके दर्दनाक अतीत के बारे में जानना चाहेंगे, इसलिए उनके आंख के पास निशान बनाया गया है।”
बताया जा रहा है कि फिल्म में सोनाक्षी मारधाड़ वाले दृश्य करती दिखाई देंगी, यह तमिल फिल्म ‘मौना गुरु’ की रीमेक है।
फिल्म में सोनाक्षी का किरदार जोधपुर की रहने वाली है, जो शिक्षा प्राप्त करने मुंबई आती हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म दो सितंबर को रिलीज होगी।