मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में मनाली की सुंदरता से मंत्रमुग्ध अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि आखिर भारतीय लोग छुट्टियां मनाने विदेश क्यों जाते हैं, जबकि अपने देश में ही इतने खूबसूरत पर्यटन स्थल है।
‘जॉली एलएलबी 2’ के अखिरी शेड्यूल का आनंद ले रहे अक्षय पहाड़ी इलाकों को आदर्श पर्यटन स्थल मानते हैं। यह फिल्म 2013 की लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ पर आधारित है।
अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर लिखा,”जब हमारे पास मनाली में खुद इतनी खूबसूरत जगह है तो हम विदेश क्यों जाते हैं। यहां से खूबसूरत महिलाओं के बारे में सुना है।”
इस पोस्ट के अलावा, अभिनेता ने एक मिनट का वीडियो साझा किया, जिसमें अक्षय आसपास के क्षेत्र में महिलाओं से बात करते दिखाई दे रहे हैं।
‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय एक वकील के किरदार में दिखाई देंगे, जिसमें हुमा कुरैशी भी हैं।
यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी। कथित तौर पर अक्षय 30 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर देंगे।
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित वर्ष 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ जॉली की कहानी पर आधारित है। इसमें वह वकील की भूमिका में दिखेंगे।