मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग और चारबाग रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई।
प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा यह कार्यक्रम सभी जनपदों में 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए अखिलेश ने कहा कि इससे लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ मिलने और परिवार को सुखी रखने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत रही है।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अरविंद कुमार ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन की स्थायी एवं अस्थायी विधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश के 548 शहरी स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार करने व बढ़ावा देने के लिए 24 करोड़ रुपये का बजट दिया जा रहा है।