मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘बी.ए. पास’ के लिए ढेरों तारीफें पा चुके फिल्मकार अजय बहल अपनी अगली फिल्म में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी।
यह ‘द प्राइस यू पे’ उपन्यास का फिल्मी रूप है।
अजय ने आईएएनएस को बताया, “मैंने पटकथा को अंतिम रूप दे दिया है। फिल्म रोमांच से भरी है और ‘द प्राइस यू पे’ उपन्यास का फिल्मी रूप है। मुख्य अभिनेता को लेकर बातचीत चल रही है। मैं इस बारे में पहले से नहीं बताना चाहता, लेकिन एक बार कलाकार का चुनाव होने के बाद मैं इसकी आधिकारिक घोषणा करूंगा। हम इस साल सितंबर के अंत में शूटिंग शुरू करेंगे।”
संभावना है कि फिल्म का नाम ‘स्टोरी’ होगा। अजय को लगता है कि यह नाम फिल्म की कहानी पर फिट बैठता है।
उन्होंने कहा, “फिल्म एक क्राइम रिपोर्टर की यात्रा के बारे में है, इसलिए मुझे लगता है कि मेरी फिल्म के लिए ‘स्टोरी’ नाम उपयुक्त है।”
इस फिल्म को बनाएंगे भी अजय ही।