नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस में अगले सप्ताह होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि कार्बन उत्सर्जन पर अधिक रोक लगाने से देश की प्रतिस्पर्धा शक्ति प्रभावित हो सकती है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “कार्बन उत्सर्जन पर अधिक पाबंदी से देश की प्रतिस्पर्धा शक्ति घट जाएगी। विकसित देशों को विकासशील देशों कम ब्याज दर पर वित्त और प्रौद्योगिकी उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि विकासशील देश जलवायु परिवर्तन पर कदम उठा सकें।”
पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी21) 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा।
गुरुवार को सुबह मंत्री ने एक अन्य ट्विट में कहा कि डोमेस्टिक इफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम (डीईएलपी) के तहत सभी इनकेंडिसेंट बल्बों की जगह तीन साल में एलईडी बल्ब लगाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य पूरा होगा।