हैदराबाद, 30 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में मंगलवार को एक उपनिरीक्षक की अपनी ही पिस्तौल से चली गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, केरामेरी स्थित पुलिस क्वोर्टर में श्रीधर (27) का खून से लथपथ शव मिला। घरेलू सहायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चली या अधिकारी ने आत्महत्या की।
श्रीधर विगत तीन महीने से केरामेरी पुलिस थाना में प्रशिक्षण ले रहे थे और सिर्फ दो दिन पहले उन्हें रैंक मिला था।