अबु धाबी, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शेख जायद स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को शोएब मलिका (245) और असद शफीक (107) की शतकीय पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 523 के योग पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी बिना कोई विकेट गंवाए दिन का खेल खत्म होने तक 56 रन बना लिए हैं, हालांकि वे अभी भी 467 रन से पीछे चल रहे हैं।
कप्तान एल्सिटर कुक 39 और मोइन अली 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले पाकिस्तान ने चार विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए मलिका और शफीक ने पांचवें विकेट के लिए 248 रन जोड़े।
2010 के बाद पांच वर्ष के अंतराल पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले मलिक ने अपने दोहरे शतक में 420 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और चार छक्के लगाए। मलिक के करियर का यह सर्वोच्च स्कोर है।
वहीं शफीक ने अपने करियर का आठवां शतक लगाया।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले।