मॉस्को, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस और अमेरिका के संबंधों में मौलिक बदलाव आ गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लावरोव ने रविवार को रूसी टीवी ‘चैनल वन’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “अमेरिका ने यूक्रेन के संकट से पहले ही रूस के साथ एकतरफा तौक पर संबंध खराब करने शुरू कर दिए थे। अब यह स्वीकार करने का समय आ गया है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में मौलिक बदलाव आ चुका है।”
लावरोव ने कहा कि रूस के बारे में अमेरिकी नीतियां ‘आक्रामक रूसोफोबिया’ पर आधारित हैं। उनका कार्यान्वयन रूस के राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचा रहा है और उसकी सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है।
लावरोव ने कहा, “नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) का दृष्टिकोण और हमारी सीमाओं पर उसके सैन्य बुनियादी ढांचे, भारी अमेरिकी हथियारों की तैनाती और साथ ही प्रतिबंध, यह सभी कुछ दोस्ती न होने की मिसाल हैं, बल्कि मैं कहूंगा कि ये शत्रुतापूर्ण कार्रवाई हैं।”
इसी महीने अमेरिका ने सीरियाई शहर अलेप्पो पर हमलों में सैन्य भूमिका निभाने के लिए रूस की निंदा करते हुए सीरिया में संघर्षविराम बहाल करने के मुद्दे पर रूस के साथ बातचीत स्थगित कर दी थी।
रूस ने भी जवाबी प्रतिक्रिया के तहत परमाणु और ऊर्जा क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग रोकने का फैसला लिया है।