सैन फ्रांसिस्को, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक नौका के पलट गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने शुरुआत में ट्वीट कर बताया कि नौका में लगभग 30 किशोर सवार थे। यह नौका शनिवार दोपहर को पलट गई थी।
अमेरिका का तटरक्षक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। इसमें गोताखोर भी शामिल हैं।
‘एनबीसी बे एरिया टीवी’ की अपुष्टिकृत रिपोर्ट के मुताबिक, एक पांच वर्षीय बच्चे को पानी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और उसे उत्तरी कैलीफोर्निया के अस्पताल ले जाया गया। एक अन्य यात्री भी गंभीर स्थिति में बताया जा रहा है।