मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। चेन्नई की वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा अप्रैल में उसने साल-दर-साल आधार पर 43 फीसदी अधिक 8,435 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 5,897 वाहन बेचे थे।
शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 4,523 वाहनों से 45 फीसदी बढ़कर 6,549 रही।
हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 37 फीसदी बढ़ी और यह 1,374 से बढ़कर 1,886 हो गई।
2014-15 के पूरे कारोबारी साल में कंपनी ने 17 फीसदी अधिक 1,04,902 वाहन बेचे, जबकि 2013-14 में कंपनी ने 89,337 वाहन बेचे थे।