भारत-लोकसभा में सुषमा-ललित मोदी काण्ड में प्रधानमन्त्री से सात प्रश्न पूछते हुए आज कांग्रेस के सांसद मल्लिकार्जुन खड्गे ने सात प्रश्न प्रधानमन्त्री से पूछे.उन्होंने तथ्यात्मक प्रश्न पूछते हुए जवाब की आशा प्रधानमन्त्री से की.खड्गे ने कहा की जिस पर आरोप है वह इसका सदन में जवाब देने का अधिकारी नहीं है.इन तथ्यों पर मुखिया प्रधानमन्त्री को जवाब देना चाहिए और इसी को हम मानेंगे.
सुषमा के भावनात्मक भाषण की धज्जियाँ बिखेरते हुए खड्गे ने सभी सबूत सदन के सामने रखे.उन्होंने आरोप लगाया की मुंह से ब्रिटिश सरकार से कहने वाली आज सबूत मांग रही हैं,आखिर क्यों?
सुषमा ने अपने मंत्रालय को विश्वास में लिए बगैर स्वयं ही बात ब्रितानी हकूमत से कर ली.
इसी प्रकरण में वसुंधरा राजे को घसीटते हुए उन्होंने उनकी भी भूमिका का वर्णन किया.
हंगामे के बीच अभी कार्यवाही चल रही है.