पूणे, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नइयन एफसी और एटलेटिको डी कोलकाता के बीच 12 दिसंबर को होने वाला पहले चरण का सेमीफाइनल मैच अब पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि मंगलवार को की गई।
पहले यह मैच चेन्नई में होना था, लेकिन चेन्नई में आई बाढ़ के चलते इसे पुणे स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया।
आईएसएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, “आईएमजी-रीलायंस और स्टार इंडिया के साथ-साथ चेन्नइयन एफसी प्रबंधन ने चेन्नई की परिस्थितीयों का जायजा लेने के बाद टीम के घरेलू मैदान को बदलने का फैसला लिया है।”
विज्ञप्ति में आगे कहा गया, ” टीम के प्रशंसकों का टीम के प्रति लगाव देखकर यह फैसला लेना मुश्किल था लेकिन चेन्नई की मौजूदा हालत को देखते हुए यह फैसला लेना जरूरी था।”
चेन्नई इस सदी की सबसे भयानक बारिश और बाढ़ की वीभीषिका झेल रहा है, जिसमें लगभग 269 लोगों की जान जा चुकी है।
दोनों टीमों के बीच दूसरे चरण का सेमिफाइनल मैच 16 दिसंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।