लंदन, 21 नवंबर (आईएएनएस)। रूसी सैनिकों ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले एक बम पर एक संदेश लिखा है, जिसमें कहा गया है कि यह पेरिस के लिए है (दैट्स फॉर पेरिस)।
लंदन, 21 नवंबर (आईएएनएस)। रूसी सैनिकों ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले एक बम पर एक संदेश लिखा है, जिसमें कहा गया है कि यह पेरिस के लिए है (दैट्स फॉर पेरिस)।
समाचार पत्र इंडिपेंडेंट की रपट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित रूसी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर खाते से बम का एक चित्र जारी किया गया है।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में बंदूकों और आत्मघाती बमों से किए गए कई हमलों में 129 लोग मारे गए थे।
रूसी सेना ने पिछले महीने से सीरिया में बमबारी शुरू की है और सीरियाई शहर रक्का में स्थित आईएस के गढ़ पर कई क्रूज मिसाइलें दागी है।
रूस ने जब से इस बात की पुष्टि कर ली है कि सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानन कंपनी मेट्रोजेट की उड़ान को एक बम के जरिए उड़ाया गया था, तब से उसने सीरिया में आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान तेज करने का संकल्प लिया है। विमान हादसे में 224 यात्री मारे गए थे।
ब्रिटिश रक्षा मंत्री माइकल फेलॉन ने पहले यह कहते हुए हमलों की निंदा की थी कि इसमें सैकड़ों नागरिक मारे जा सकते हैं।