दमिश्क, 27 मई (आईएएनएस)। सीरिया के प्राचीन शहर पल्माइरा पर बीते दिनों कब्जा करने वाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने वहां से एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद आईएस द्वारा यहां के भग्नावशेषों को नष्ट करने की आशंकाएं बढ़ गई हैं।
आईएस से संबद्ध समाचार एजेंसी अमक की ओर से जारी यह वीडियो 90 मिनट का है। इसमें न तो किसी की आवाज है और न ही कोई व्यक्ति नजर आ रहा है, बल्कि करीब 2,000 साल पुराने भग्नावशेषों के पीछे से काला धुआं उठता नजर आ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र ने पल्माइरा को विश्व धरोहरों की सूची में शामिल किया था। यह मध्य-पूर्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुराताžिवक स्थलों में से एक माना जाता है।
आईएस ने बीते साल इराक के कई महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जा कर लिया था और प्राचीन स्थलों को नष्ट कर दिया था।