चेन्नई, 8 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में जारी आईपीएल-8 के 43वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
सुपरकिंग्स ने टीम में एक बदलाव करते हुए ईश्वर पांडे के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के स्थान पर पहली बार इस संस्करण में मर्चेट डे लांज को मौका दिया है।
मौजूदा संस्करण में मुंबई इंडियंस अब तक 10 मैचों से 10 अंक हासिल कर छठे पायदान पर है। सुपर किंग्स 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर शीर्ष पर मौजूद हैं और यदि वे यह मैच जीत जाते हैं तो उनका प्लेऑफ में प्रवेश पक्का हो जाएगा।
टीम :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी, ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, सुरेश रैना, फाफ दू प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, पवन नेगी, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, अंबाती रायडू, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, जगदीश सुचित, विनय कुमार, मिशेल मैक्लेनगन, मर्चेट डे लांज।