मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। थियेटर, टेलीविजन, वेब श्रृंखला और फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल का कहना है कि उद्योग का परिदृश्य बदल गया है, क्योंकि मनोरंजन-उद्योग में नाचने के लिए मंच तैयार है। अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘मंटो’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई देंगी।
अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, “आज प्रस्तुति की कीमत अधिक है, ऐसे लोगों की कास्टिंग की जा रही है, जो अच्छी प्रस्तुति दे सकें, हमारे देश में प्रदर्शन का मानक बदल गया है और सुधार हुआ है और हमारे जैसे लोगों के पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म खुल गए हैं। इसलिए, हमारी अपनी लोकप्रियता है।”
रसिका का कहना है कि कलाकार के तौर पर उन्होंने कभी अपने अभिनय कौशल पर संदेह नहीं किया है।