नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) ने अपने आस्ट्रेलियाई समक्षक संगठन हॉकी आस्ट्रेलिया (एचए) के साथ शनिवार को एक समझौता किया, जिसके तहत 2016 से अगले तीन साल तक भारतीय टीम आस्ट्रेलिया जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी।
दोनों संगठनों के बीच हुए समझौते के तहत एचए 2016 के बाद से अगले तीन साल तक हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के संस्करणों में खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को छूट प्रदान करेगा।
एचआई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेना नार्मन और एचए के सीईओ कैम वेल ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इस करार की औपचारिकताएं पूरी कीं।
हॉकी इंडिया में लीग में आस्ट्रेलिया के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। तीन संस्करणों में आस्ट्रेलिया के 22 खिलाड़ी शिरकत कर चुके हैं।