लंदन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने आईसीसी विश्व कप में टीम के अगले मैच से एक दिन पहले गुरुवार को कहा कि टीम के राष्ट्रीय कोच पीटर मूर्स यदि विश्व कप में अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाते तो उन्हें टीम से हटाया जा सकता है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड 14 फरवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने पहले मैच में 111 रनों से बुरी तरह हार गया था।
इंग्लैंड टीम अब शुक्रवार को दूसरे मेजबान न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब संस्करण पर कॉलिंगवुड के हवाले से कहा गया है, “हम जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, यहां सब कुछ परिणाम पर निर्भर करता है। यदि वह अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल पाते हैं तो परिस्थितियां तेजी से बदलेंगी।”
कॉलिंगवुड ने कहा, “यदि आप बल्लेबाज हैं और टीम के लिए रन नहीं बना पा रहे या गेंदबाज हैं और विकेट नहीं चटका पा रहे तो आपकों जल्द ही टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा। प्रशिक्षकों के मामले में भी ऐसा ही है। अगर आप परिणाम नहीं दे पाते तो लोग आपकी नौकरी पर सवाल उठाने लगते हैं।”