ल्योन, 12 जून (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा को शुक्रवार को एक और झटका लगा। वैश्विक अपराध पर नजर रखने वाली संस्था इंटरपोल ने फीफा के साथ 10 साल के लिए किए एक समझौते को निलंबित कर दिया है।
इंटरपोल ने खेल कार्यक्रमों को भ्रष्टाचार से दूर रखने और इसमें पारदार्शिता लाने की कोशिशों के मकसद से फीफा के साथ एक 10 वर्षीय परियोजना के तहत समझौता किया था। इसके लिए फीफा ने ही 2.2 करोड़ डॉलर का सहयोग दिया था।
इस समझौते के हालांकि निलंबन के बाद इंटरपोल फीफा द्वारा दिए गए पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
इंटरपोल ने फीफा के साथ समझौता खत्म करने का फैसला 10 से 12 जून के बीच अपने मुख्यालय में हुई बैठक में लिया।
इंटरपोल की ओर से हालांकि साथ ही कहा गया कि वह फीफा मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।
दूसरी ओर, फीफा ने इंटरपोल के फैसले पर निराशा जताई है।
फीफा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह फुटबाल में मैच फिक्सिंग और अन्य भ्रष्टाचार संबंधी मामलों से निपटने के लिए इंटरपोल से अपना सहयोग जारी रखना चाहता है और उसके अधिकारी इस समझौते को दोबारा बहाल करने की कोशिश करेंगे।