नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे वर्ष के दूसरे वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के पहले दिन बुधवार को हुए विभिन्न वर्गो के मुकाबलों में सायना नेहवाल, कैरोलीना मारिन, रातचानोक इंतानोन, जैन जोर्गेनसेन, लिन डैन, किदांबी श्रीकांत सहित लगभग सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने पहली बाधा पार कर ली।
दिन का एकमात्र उलटफेर पांचवें वरीय डेनमार्क के डेनमार्क के हैंस-क्रिश्चियन विटिंगस के रूप में देखने को मिला। विटिंगस को क्वालीफाइंग के जरिए प्रवेश करने वाले भारत के समीर वर्मा ने पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में सीधी मात दे दी।
महिला एकल वर्ग में टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी के तौर पर खेल रहीं सायना के सामने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन रिया मुखर्जी के रूप में आसान प्रतिद्वंद्वी थीं और सायना को वास्तव में यह मैच जीतने में जरा भी परेशानी नहीं हुई।
सायना ने पहले गेम में बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए लगातार 12 अंक जीत 14-3 की बढ़त ली और अगले सात अंक हासिल करने में केवल दो अंक गंवाए।
दूसरे गेम में रिया ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया हालांकि 2-2 से स्कोर बराबर रहने के बाद वह एक बार भी सायना से आगे नहीं निकल सकीं। सायना ने मात्र 29 मिनट में यह मैच अपने नाम किया।
मौजूदा विश्व चैम्पियन तथा दूसरी वरीय स्पेन की मारिन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 21 मिनट में पहले दौर का मैच जीत लिया। मारिन ने भारत की नेहा पंडित को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-8 से मात दी।
तीसरी वरीय थाईलैंड की इंतानोन ने भी भारत की ही सैली राणे को मात्र 34 मिनट में 21-9, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। राणे दूसरे गेम में जरूर कुछ अच्छी रैलियां खेलीं।
उधर पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीय डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन ने 12वें विश्व वरीयता प्राप्त जापान के सासाकी शो को 21-18, 21-13 से मात दे दी। जोर्गेनसेन के लिए हालांकि मुकाबला आसान नहीं रहा और उन्हें 43 मिनट संघर्ष करना पड़ा।
भारत की ओर से खिताब के प्रबल दावेदार दूसरे वरीय श्रीकांत ने थाईलैंड के सेनसोमबूनसूक तानोंगसाक को पहले दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 21-17, 21-16 से हरा दिया। श्रीकांत को यह मैच जीतने में मात्र 33 मिनट लगे। सेनसोमबूनसूक ने हालांकि दोनों ही गेमों में श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी और कभी भी स्कोर का अंतर बहुत कम नहीं होने दिया।
पहले गेम में 8-4 से बढ़त लेने के बाद कभी भी पीछे नहीं हुए, जबकि दूसरे गेम में एक समय सेनसोमबूनसूक 8-4 से बढ़त ले चुके थे। इसके बाद श्रीकांत ने लगातार पांच अकं अर्जित करते हुए 9-8 से बढ़त ली और 11-11 से स्कोर बराबर रहने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पुरुष एकल वर्ग में ही चीन के स्टार खिलाड़ी लिन डैन ने चीनी ताइपे के त्जू वेई वांग को 32 मिनट में 21-15, 21-16 से हरा दिया।
उलटफेर कर दूसरे दौर में पहुंचने वाले समीर पहले गेम में काफी देर तक संघर्ष करते दिखे, लेकिन 10-14 से पीछड़ने के बाद समीर ने अचानक गियर बदलते हुए लगातार छह अंक हासिल कर पहले बढ़त हासिल की और उसके बाद आखिरी पांच अंकों पर लगातार कब्जा जमाते हुए विटिंगस से पहला गेम छीन लिया।
पहले गेम में जीत से मिली ऊर्जा से लबरेज समीर ने दूसरे गेम में जबरदस्त शुरुआत की और लगातार आठ अंक लेते हुए 8-2 की बढ़त ले ली। नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त विटिंगस ने हालांकि इसके बाद संघर्षपूर्ण वापसी की और स्कोर 13-13 से बराबरी पर लाने में सफल रहे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ, हालांकि समीर अंतत: विजयी रहे।
पुरुष एकल वर्ग से दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पारुपल्ली कश्यप, आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त और एच. एस. प्रनॉय भी शामिल हैं।
कश्यप ने चीनी ताइपे के जेन हाओ ह्सू को 16-21, 21-19, 21-18 से हराया। पहला गेम हारने के बाद कश्यप ने कड़ा संघर्ष किया और एक घंटा 15 मिनट में जीत हासिल की।
गुरुसाईदत्त ने भी एक घंटा 12 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोरिया के ली डोंग क्यून को 21-14, 17-21, 23-21 से हराया, वहीं प्रनॉय इजरायल के अपने प्रतिद्वंद्वी मिशा जिलबर्मन को सीधे गेम में 22-20, 21-18 से हराने में कामयाब रहे।
महिला युगल स्पर्धा में हालांकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष भारतीय जोड़ी को पहले ही दौर में छठी वरीय चीनी जोड़ी से हारकर बाहर होना पड़ा। ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी को डोंगनी ओयू और यू शियाओहान की जोड़ी ने मात्र 32 मिनट में 21-16, 21-18 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।